एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: कोवाली में आपसी रंजिश के चलते आम के बगीचे में लगाई आग, तीन नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज

1002282741

कोवाली: पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मजगांव में एक किसान की मेहनत पर पानी फेरने का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ आपसी विवाद के चलते एक फलदार आम के बगीचे को आग के हवाले कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।

1002282741

​देर रात दिया गया वारदात को अंजाम

​पीड़ित किसान पोल्टू मंडल के अनुसार, यह घटना 10 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे हुई। उन्हें सूचना मिली कि उनके बगीचे से आग की लपटें उठ रही हैं। जब तक वे मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तब तक कई पेड़ और पौधे पूरी तरह झुलस चुके थे।

​इन्हें बनाया गया है आरोपी

​पोल्टू मंडल ने कोवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है:

  1. अनुप मंडल
  2. महितोष मंडल
  3. जयंत मंडल

​पुराने विवाद का है मामला

​पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी रंजिश का बदला लेने के लिए साजिश के तहत बगीचे में आग लगाई गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

​पुलिस की कार्रवाई और जांच

​शिकायत मिलने के बाद कोवाली थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • घटनास्थल का निरीक्षण: पुलिस टीम ने जले हुए बगीचे का मुआयना किया है।
  • पूछताछ: आसपास के ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
  • थाना प्रभारी का बयान: पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा।

​किसानों में चिंता का माहौल

​इस घटना के बाद ग्रामीण इलाकों के किसानों में असुरक्षा और दहशत का माहौल है। किसानों का कहना है कि अगर आपसी रंजिश में फसलों और पेड़ों को निशाना बनाया जाएगा, तो खेती करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।