एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: बिरसानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ उत्तर प्रदेश का अपराधी गिरफ्तार

1002279500

जमशेदपुर: शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बिरसानगर थाना पुलिस को बुधवार देर रात एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के एक अपराधी को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

1002279500

झाड़ियों की ओर भाग रहा था आरोपी

​पुलिस को बुधवार रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि हुरलूंग क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई लाल चंद बेदिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, आरोपी पुलिस को देखकर झाड़ियों की ओर भागने लगा। हालांकि, मुस्तैद जवानों ने घेराबंदी कर उसे खदेड़कर दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान और बरामदगी

​गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय सिंह उर्फ अजय बालमिकी उर्फ मोटा (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिरगीपुर का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:

  • 01 देशी कट्टा
  • 02 पीस जिंदा गोली
  • 01 मोबाइल फोन

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

​इस मामले में एसआई लाल चंद बेदिया के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और संपर्कों की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि:

  1. ​वह शहर में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था?
  2. ​क्या वह किसी स्थानीय गिरोह या अंतर्राज्यीय आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा है?
  3. ​उसके स्थानीय मददगार कौन हैं?

पुलिस की अपील

​बिरसानगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और छापेमारी अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके।