सरायकेला/सीनी: सीनी हरिजन बस्ती की रहने वाली कोमल मुखी पिछले 2 दिसंबर 2025 से लापता है, लेकिन सवा महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही मां रानी मुखी अब अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका से थर्रा उठी हैं। उन्होंने सरायकेला-खरसावां आरक्षी अधीक्षक (SP) से न्याय और बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?
परिजनों और दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना 2 दिसंबर 2025 की है। आरोप है कि परसूडीह (झारखंड बस्ती) निवासी शिवा मुखी, पिता राजू मुखी, कोमल को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
कानूनी प्रक्रिया में देरी का आरोप:
- 9 दिसंबर 2025: मां ने सीनी टीओपी (TOP) में पहला सनहा दर्ज कराया।
- 4 जनवरी 2026: लगभग एक महीने बाद मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।
- महिला थाना: सरायकेला महिला थाने में भी मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
शादी का दावा बनाम मां की आशंका
लापता युवती की मां रानी मुखी ने बताया कि आरोपी शिवा मुखी द्वारा सामाजिक स्तर पर यह प्रचारित किया जा रहा है कि उसने कोमल से शादी कर ली है। हालांकि, आरोपी के पास न तो कोई विवाह प्रमाण पत्र है और न ही उसने कोमल को उसकी मां या समाज के सामने पेश किया है।
मां के गंभीर सवाल:
- संपर्क पर पाबंदी: “अगर शादी हुई है, तो मुझे मेरी बेटी से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा?”
- सामाजिक बैठक से दूरी: आरोपी को सामाजिक बैठकों में बुलाया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ, जिससे संदेह और गहरा गया है।
- अप्रिय घटना का डर: मां ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है या उसके साथ कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग
थानों के चक्कर लगाकर थक चुकी रानी मुखी ने अंततः जिला आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को बरामद किया जाए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों में भी पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।











