एक नई सोच, एक नई धारा

बारीडीह में बरामद की गयी लाश की हुई पहचान

28ce0462 dd4d 4834 8e02 8e74375fb01d 1658746868464
28ce0462 dd4d 4834 8e02 8e74375fb01d 1658746868464

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह भोजपुर कॉलोनी के पुलिया के नीचे से होली के दिन बरामद किये गये शव की पहचान हो गयी है। मृतक सुनील गोप है, जिसकी उम्र 44 साल बतायी जा रही है. वह हाईवे पर स्थित पोखारी का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सुनील गोप अपने रिश्तेदार के घर गा था. वहां से लौटते वक्त बुधवार को देर हो जाने के कारण उसे नदी के उस पार जाने के लिए नाव नहीं मिली. नाव नहीं मिलने के कारण वह नदी को तैरकर पार करने की कोशिश की, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. वह कुली का काम करता था. पोखारी के एक साथी के साथ ही वह गया था. नदी में चट्टान ज्यादा होने के कारण वह चट्टान सेटकरा गया, जिससे उसको चोटें आयी है, ऐसी संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।