एक नई सोच, एक नई धारा

रौनियार समाज के मिलन समारोह में गूंजा “प्रदूषण हटाओ, धरती बचाओ” का नारा, एयरफोर्स ऑफिसर दीपक लाल गुप्ता ‘रौनियार रत्न’ से सम्मानित

1002267055

​आदित्यपुर: रौनियार सेवा समिति (RSS) द्वारा रविवार को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में भव्य वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल समाज की एकजुटता दिखी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया। सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया।

1002267067

​पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश

​समारोह के दौरान समाज ने “प्रदूषण हटाओ, धरती बचाओ” और “मेरा शहर मेरा गौरव- पेड़ लगाएं पानी बचाएं” जैसे नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण की अपील की। कार्यक्रम के समापन के बाद समाज के लोगों ने स्वयं पिकनिक एरिया की सफाई कर स्वच्छता का अनूठा उदाहरण पेश किया।

​सैन्य नायक को ‘रौनियार रत्न’ सम्मान
​समारोह का मुख्य आकर्षण

एयरफोर्स ऑफिसर (JWO) दीपक लाल गुप्ता का सम्मान रहा। कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों का हिस्सा रहे दीपक लाल गुप्ता को “रौनियार रत्न” से नवाजा गया। उनके साथ ही समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 अन्य समाजसेवकों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज के बुजुर्गों को शॉल और गुलदस्ता देकर उनका आशीर्वाद लिया गया।

1002267064

​प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

​कार्यक्रम में कई विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
​सुरेश प्रसाद: मुख्य अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार।
​अरिमेष गुप्ता: डीएसपी।
​शिक्षाविद्: रेखा गुप्ता और राष्ट्रपति अवार्डी किशोरी लाल गुप्ता।
​समाजसेवी: के.पी. गुप्ता, महेश प्रसाद, प्रो. दारा गुप्ता, जयदीप गुप्ता और सुरेंद्र प्रसाद।।

​संगठन विस्तार का संकल्प

​समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2026 संगठन विस्तार का वर्ष होगा। अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़कर समाज को सशक्त बनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत रजनी गुप्ता के स्वागत गान से हुई, जिसके बाद बच्चों और महिलाओं के लिए फन गेम्स और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

​सराहनीय टीम वर्क

​कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक विनोद गुप्ता, अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महासचिव राजेश गुप्ता, सचिव कार्तिक चंद्र साहु और कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की मुख्य भूमिका रही। खेलकूद प्रतियोगिताओं के संचालन में आशा गुप्ता, रजनी गुप्ता, अनिता गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने सक्रिय योगदान दिया।

1002267055

​मुख्य आकर्षण:

1.​सम्मान: वीर सैनिकों और समाजसेवियों का अभिनंदन।
2.​मनोरंजन: बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष खेलकूद एवं लजीज व्यंजन।
3.​जागरूकता: बैनरों के माध्यम से पर्यावरण बचाने की अपील।