एक नई सोच, एक नई धारा

सोनारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ ‘भैंसा’ गिरफ्तार, युवाओं को बनाता था निशाना

1002266887

​जमशेदपुर: लौहनगरी में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सोनारी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर न्यू ग्वाला बस्ती इलाके से पिंटू यादव उर्फ भैंसा को 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

​गुप्त सूचना पर हुई त्वरित छापेमारी

​सोनारी थाना पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि न्यू ग्वाला बस्ती में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से चिह्नित स्थान पर दबिश दी। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।

1002266887

​तलाशी में नशीला पदार्थ बरामद

​पकड़े गए आरोपी पिंटू यादव की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस के राडार पर था।

​पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

​गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पिंटू यादव उर्फ भैंसा ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं:
​युवाओं को निशाना: आरोपी ने स्वीकार किया कि वह क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज जाने वाले युवाओं और स्थानीय लड़कों को अपना शिकार बनाता था।
​अवैध धंधे का विस्तार: वह पिछले कई महीनों से इस धंधे में लिप्त था और इससे मोटी कमाई कर रहा था।
​नेटवर्क: उसने नशे के इस जाल से जुड़े कुछ अन्य संभावित नामों का भी संकेत दिया है।

​पुलिस की अग्रिम कार्रवाई

​सोनारी थाने में एसआई शिवम राज के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब्त नशीले पदार्थ को जांच के लिए भेज दिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
​”नशे के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। हम इस नेटवर्क की गहराई तक जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई कहाँ से हो रही है। इस अवैध धंधे में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।” — सोनारी थाना पुलिस