नई दिल्ली/जमशेदपुर: भारतीय रेलवे ने टिकट दलालों पर नकेल कसने और आम यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है। 12 जनवरी से लागू हुए नए नियम के तहत, अब बिना आधार लिंक (Non-Aadhaar Linked) वाले IRCTC यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन (Opening Day) टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

क्या है नया नियम?
रेलवे द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार, यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले जब एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलती है, तो उस पहले दिन:
* प्रतिबंध: जिन यूजर्स का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
* विकल्प: ऐसे यूजर्स रात 12:00 बजे के बाद ही अपनी बुकिंग कर पाएंगे।
* उद्देश्य: इस नियम का मुख्य उद्देश्य फर्जी सॉफ्टवेयर और टिकट दलालों द्वारा ओपनिंग डे पर की जाने वाली बल्क बुकिंग को रोकना है।
एडवांस बुकिंग का ’60 दिन’ वाला नियम
आपको बता दें कि रेलवे ने हाल ही में एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। आज से शुरू हुआ यह नया नियम इसी 60-दिन वाली विंडो के पहले दिन पर प्रभावी होगा।
कैसे लिंक करें अपना आधार?
(स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
यदि आप चाहते हैं कि आपको एडवांस बुकिंग में परेशानी न हो, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
* IRCTC वेबसाइट/ऐप पर लॉग इन करें।
* ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं।
* ‘Link Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
* अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
* आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें और वेरिफिकेशन पूरा करें।
काउंटर टिकट के लिए भी बदला नियम
रेलवे ने केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन बुकिंग में भी पारदर्शिता बढ़ाई है। अब रेलवे काउंटर (PRS) से टिकट बुक कराते समय भी OTP (वन टाइम पासवर्ड) अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार या सिस्टम में अपडेट होना जरूरी है।
आम यात्रियों को क्या होगा फायदा?
मजदूर नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका मानना है कि:
* फेक अकाउंट्स पर लगाम: आधार लिंक होने से लाखों फर्जी अकाउंट्स पहले ही ब्लॉक किए जा चुके हैं।
* कंफर्म टिकट की संभावना: ओपनिंग डे पर आम यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट मिलने के अवसर बढ़ जाएंगे।
* पारदर्शिता: ओटीपी आधारित बुकिंग से दलाली प्रथा पर काफी हद तक रोक लगेगी।
> विशेष नोट: जिन यात्रियों के पास आधार नहीं है या जो लिंक नहीं करना चाहते, वे या तो काउंटर से टिकट ले सकते हैं या ओपनिंग डे की समय सीमा खत्म होने के बाद (अगले दिन) बुकिंग कर सकते हैं।










