एक नई सोच, एक नई धारा

डॉक्टर तमल देव को जेडीयू ने दी श्रद्धांजलि

1002258898

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मर्सी अस्पताल, जमशेदपुर से जुड़े वरीय फिजिशियन डॉ॰ तमल देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके निर्देश पर शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़े लोग मर्सी अस्पताल पहुंचे और स्वर्गीय देव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

1002258898

सरयू राय ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉक्टर देव का निधन चिकित्सा जगत की अपूरणीय क्षति है. वह विनम्र स्वभाव के थे और उन्हें एक समर्पित चिकित्सक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.

मर्सी अस्पताल में श्रद्धांजलि देने वालों में हरे राम सिंह,अशोक कुमार,मंजू सिंह,काकुली मुखर्जी,विजय राव, अभय सिंह,गौतम धर,रंजिता राय आदि मौजूद रहे.