एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ तमाल देब का निधन

1002256350

जमशेदपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ तमाल देब का निधन हो गया. वे 80 साल के थे. वे पिछले कुछ दिनों से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है. तमाल देब ने अपने कैरियर में मरीजों को सस्ता और सटीक इलाज कराने में अहम भूमिका निभायी. वे जमशेदपुर के बारीडीह मर्सी अस्पताल में लोगों का इलाज करते थे जबकि प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते थे. बारीडीह विजया गार्डेन निवासी तमाल देब अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये है.

1002256350

उनके निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के जमशेदपुर शाखा के उपाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह ने गहरा शोक जताया है और कहा है कि यह अपूरणीय क्षति है. उनको सदा ही जनसेवक के तौर पर याद किया जाता रहेगा.