एक नई सोच, एक नई धारा

एनआईटी जमशेदपुर में 13 प्रोफेसर समेत 21 शिक्षकों की होगी बहाली

1002199246

जमशेदपुर में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी हो जाएगी। इसके लिए 21 शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इनमें 13 प्रोफेसर भी शामिल हैं। स्थायी और संविदा पर होने वाली नियुक्ति के लिए संस्थान की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

1002199246

इस बार कुल 21 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन शिक्षकों की नियुक्ति अलग-अलग विभागों में होगी। संस्थान की अधिसूचना के मुताबिक,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 6 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, वहीं, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में 3 शिक्षक नियुक्त होने हैं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 शिक्षकों की बहाली होगी , जबकि मेटलर्जी एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 2, मैथमेटिक्स में दो शिक्षक बहाल होंगे।

डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर के लिए 2, सेंट्रल फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम के लिए 2 और फिजिक्स के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इन शिक्षकों को मानदेय के रूप में 70 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं, स्थायी नियुक्ति के लिए भी एनआईटी जमशेदपुर ने रिक्तियां निकाली हैं। 13 प्रोफेसर पद पर होने वाली इस नियुक्ति के लिए 19 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें एससी के लिए एससी के लिए 4, एसटी के 2, ओबीसी के लिए 2, ईडब्ल्यूएस में 1 व अनारक्षित 4 पदों पर नियुक्त की जानी है।