एक नई सोच, एक नई धारा

टाटानगर स्टेशन पर एसीसी की बैठक, यात्री सुविधाओं में सुधार पर मंथन

1002184048

टाटानगर रेलवे स्टेशन की स्टेशन सलाहकार समिति (एससीसी) की बैठक आज स्टेशन निदेशक के कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में समिति के पांच में से चार सदस्य, स्टेशन निदेशक सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक और प्रभारी अधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर वर्तमान यात्री सुविधाओं की समीक्षा और उनके स्तर में सुधार को लेकर सुझाव प्राप्त करना था.

1002184047

शुरुआत में स्टेशन निदेशक ने स्टेशन परिसर में संचालित यात्री सेवाओं, चल रही परियोजनाओं और सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सुरक्षा, खानपान और पार्किंग जैसी मुख्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयासरत है और इसमें समिति जैसी संस्थाओं की भूमिका अहम है.

यात्री सुविधाओं को लेकर समिति के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म पर पेयजल की उपलब्धता, प्रतीक्षालयों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालयों की नियमित सफाई और प्लेटफॉर्मों के बीच सुगम आवाजाही को लेकर सुझाव दिए. सदस्यों ने कहा कि शौचालयों की स्वच्छता और पेयजल बिंदुओं की नियमित जांच आवश्यक है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. स्टेशन प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि सफाई एवं सेवाओं की गुणवत्ता के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी.

सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा में प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, आरपीएफ और जीआरपी की गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को लेकर अधिक प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया. समिति ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए तकनीकी साधनों और जनशक्ति का उचित उपयोग करना होगा, जिससे यात्रियों में भरोसा बने.

1002184048

खानपान सेवाओं के संदर्भ में स्टॉलों पर मूल्य सूची प्रदर्शित करने, रेल नीर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खाद्य गुणवत्ता की जांच को नियमित रखने की बात कही गई. पार्किंग व्यवस्था में सुधार को लेकर भी अहम सुझाव सामने आए, जिसमें पार्किंग क्षेत्र का सुव्यवस्थित प्रबंधन, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई और प्रवेश-निकासी मार्गों में सुधार शामिल रहा.
अंत में स्टेशन निदेशक ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राप्त सुझावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन को अधिक सुविधाजनक और यात्री-केंद्रित बनाने के लिए रेलवे प्रशासन प्रतिबद्ध है और समिति के सुझाव इस दिशा में सहायक सिद्ध होंगे.