एक नई सोच, एक नई धारा

I-20 सवार तीन बदमाश देशी कट्टा के साथ डिमना से गिरफ्तार,वारदात से पहले कार्रवाई

1002184032

पुलिस ने रंगदारी माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मानगो-डिमना मार्ग से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक सफेद रंग की आई-20 कार (I-20) में सवार होकर कारोबारियों से रंगदारी वसूली के इरादे से डिमना की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के निर्देश पर पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में डिमना चौक, डी-चौधरी कॉम्पलेक्स के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक संदिग्ध सफेद कार पुलिस टीम की नजर में आई. पुलिस ने कार को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वाहन सवार युवक वाहन मोड़कर भागने लगे. तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और तीनों को हिरासत में ले लिया.

1002184032

गिरफ्तार युवकों की पहचान मो. अयाज उर्फ फैजल (24 वर्ष), मो. अरशद (27 वर्ष) और मो. अमान (24 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों मानगो और आजादनगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा, बेसबॉल बैट, फोल्डिंग चाकू, स्टील रॉड, एक आई फोन और संबंधित सफेद आई-20 कार बरामद की है. सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ में मो. अमान के पास से देशी कट्टा बरामद होने की पुष्टि हुई है. पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे ओलीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारियों से रंगदारी वसूली की योजना बनाकर निकले थे और संभव विरोध या डराने-धमकाने के लिए हथियार और अन्य सामान अपने साथ रखे थे.

पुलिस के अनुसार इन तीनों ने मिलकर एक नया आपराधिक गैंग तैयार किया था और यह उनकी पहली बड़ी वारदात होने वाली थी. जांच में पता चला है कि गैंग का सरगना मो. अयाज उर्फ फैजल ने मुंगेर से अवैध हथियार मंगाए थे, ताकि जमशेदपुर में रंगदारी नेटवर्क खड़ा किया जा सके. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिटी एसपी ने साफ कहा कि शहर में संगठित अपराध या रंगदारी तंत्र को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा.