एक नई सोच, एक नई धारा

पत्रकार से मारपीट-बदसलूकी मामले में एसपी ने थानेदार को किया सस्पेंड

grunge red suspended round rubber 260nw 682885456

पत्रकार से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों दुमका जिले में पत्रकार मृत्युंजय पांडेय से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का मामला आया था। शिकायत के अधार पर जांच करायी गयी, जिसक बाद विभागीय जांच के आधार पर एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने हंसडीहा के थानेदार ताराचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

1002184016

है। ताराचंद्र के निलंबन के बाद, जिम्मी हांसदा को हंसडीहा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे। मृत्युंजय पांडेय ने आरोप लगाया था कि हंसडीहा के तत्कालीन थानेदार ताराचंद्र ने उनके साथ ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की।

इस मामले ने तूल पकड़ा और पत्रकार संगठनों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये। जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।