एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: बारिडीह बस्ती स्थित हरी मैदान में आज जूनियर प्लास्टिक बॉल एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह और खेल प्रतिभा देखने लायक रही।

1002182323

टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक मिश्रा (भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी के कोच) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से बच्चों में जीत-हार को समझने का जज़्बा पैदा होता है और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों को यह सोचने के लिए प्रेरित करते हैं कि जीत हासिल करने के लिए क्या विशेष किया जाए।

1002182323

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने खेल के दौरान अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान पूरी बस्ती में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और बस्तीवासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

फाइनल मुकाबले में बस्ती सुपर किंग की टीम विजेता बनी, जबकि पुच्चू 11 की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

1002182316

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मैनेजमेंट टीम के सदस्य कन्हैया कुमार शर्मा, उत्तम गोराई, संतोष कुमार लाल, स्वप्न गोप, रवि सिंह, अमित डे, हेमराज कुमार, राकेश चंद्रा, सुमित कुमार सहित बस्ती के सभी गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा ।

आयोजकों एवं अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।