एक नई सोच, एक नई धारा

31 दिसंबर को टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में “नवां साल सतगुरु दे नाल” गुरुमत समागम का होगा आयोजन

IMG 20251227 WA0024

जमशेदपुर : 31 दिसंबर शाम 7:00 बजे से रात 12:30 बजे तक गुरूद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुईलाडुंगरी, सिख नौजवान सभा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में “नवां साल सतगुरु दे नाल” गुरुमत समागम करा रही है। जिसमें जमशेदपुर के माने हुए कीर्तनीय भाई हरमीत सिंह, भाई प्रभजोत सिंह मन्नी, भाई गुरदीप सिंह निक्कू जी, एवं भाई मंजीत सिंह दिल्ली वाले कीर्तन करेंगे।

1002173465

इस समागम में संगत के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबंध होगा। अंत में फूलों की वर्षा की जाएगी, समाप्ति के बाद आतिशबाजी भी होगी। सिख नौजवान सभा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विनती करते हुए कहा कि जमशेदपुर की साध संगत पास विनती है कि सब इस समागम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

1002173468

इस बैठक में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह, जसबीर सिंह गिल, जसवंत सिंह, दलबीर कौर, चरणजीत कौर, चरनजीत सिंह, सतवंत सिंह रोशन, चरणजीत सिंह, हरमन गिल, भगत सिंह, हरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, दिलबाग सिंह, रजत सिंह, सन्नी सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह राजू, शशि सिंह, दलजीत सिंह राजा, सोनी सिंह, दर्शन सिंह काले, गुरप्रीत सिंह, गोल्डी सिंह, दविंदर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।