जमशेदपुर: जेम्को आजाद बस्ती स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय में प्रतिनियोजन पर आए दो प्रशिक्षित सहायक आचार्य शिक्षकों, बत्ती बाला सिंह और अशोक कुमार दास के सम्मान में आयोजित किया गया था। शिक्षा विभाग के आदेशअनुसार, दोनों शिक्षकों को उनके मूल पदस्थापित विद्यालयों में योगदान देने के लिए आज कार्य विर्मित होना था जिस कारण आज उनके प्रतिनियोजित विद्यालय द्वारा शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के बच्चों ने भी भावुक होकर अपने शिक्षकों को विदा किया।

इसी बीच में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए नए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचित किया गया श्रीमान ने ध्यान आकर्षित करते हुए दो नए शिक्षकों को विद्यालय में पदस्थापित किया इसके तहत पूरे विद्यालय परिवार की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय का धन्यवाद दिया
इसी कड़ी में आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू का विद्यालय में आगमन हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विधायक को स्कूल की विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि विद्यालय की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव, शिक्षक राकेश कुमार, करनदीप सिंह, अंजू वर्मा, रितु कुमारी, रोहित कुमार एवं अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।











