एक नई सोच, एक नई धारा

नववर्ष के मद्देनजर जुबली पार्क का गेट हुआ बंद, जाने पूरी खबर

1002158027

जमशेदपुर : जमशेदपुर में क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने मिल रहा है. लोग इस दौरान जुबिली पार्क की ओर रुख करते और वहां भीड़ काफी होती है. इस भीड़ को देखते हुए मंगलवार को धालभूम (जमशेदपुर) के एसडीओ द्वारा जुबिली पार्क के दोनों गेट को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पार्क का गेट क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से आगामी 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेगा. 6 जनवरी से पार्क का गेट नियमित तौर पर खोल दिया जायेगा. यह आदेश टाटा स्टील प्रबंधन के अनुरोध पर धालभूम एसडीओ द्वारा जारी किया गया है. इससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को परेशानी होगी. टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा धालभूम एसडीओ से अनुरोध किया गया था कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी साल के अंत से लेकर नये साल के प्रथम सप्ताह तक जुबिली पार्क में भारी संख्या में लोग और अन्य राज्यों के पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए एकत्रित होते है.

1002158027

इस वजह से पार्क और मुख्य सड़क के दोनों ओर अत्यधिक भीड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक जुबिली पार्क के दोनों गेट को बंद करने की अनुमति दी जाये. इस पर धालभूम एसडीओ ने जुबिली पार्क के दोनों गेट को बंद करने की अस्थायी अनुमति प्रदान कर दी है. मुख्यत: जुबिली पार्क गेट को 9 दिनों के लिए बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद इसको खोला जायेगा. इस दौरान लोगों को गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है. लोग साकची की ओर के गेट के बगल में बनाये गये पार्किंग एरिया में गाड़ियों की पार्किंग कर सकते है. वहीं, सोनारी तरफ के गेट पर भी लोग जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स जाने वाले रास्ते या कांवेंट स्कूल के पास के एरिया में गाड़ियों की पार्किंग कर सकते है.