झारखंड: शनिवार को चतरा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक के बाद एक छात्र अचानक बीमार पड़ने लगे तो परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने जंगल से कुछ फल खा लिए थे, जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ गई।

जंगली फल खाने से 27 छात्र बीमार पड़ गए। इन छात्रों ने अपने स्कूल के पास स्थित एक जंगल में यह फल खाये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में हुई। पुलिस ने जब बच्चों के बीमार होने के संबंध में जानकारी जुटाई तो एक बच्चे ने बताया कि वे गांव में अपने प्राथमिक विद्यालय से सटे जंगल में गए थे और कुछ जंगली फल खाए थे, जिसके बाद वे बीमार पड़े।
सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार पड़ने वाले बच्चों की उम्र करीब आठ – नौ साल है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था और बाद में, उनमें से पांच को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिंह ने कहा, सभी छात्रों की हालत स्थिर है। राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बीमार बच्चों से बात की।
डॉक्टरों ने बताया कि छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। जैसे ही उनकी सेहत में सुधार होने लगेगा, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अभी छात्रों को खाने के लिए केवल लिक्विड फूड ही दिया जा रहा है। वहीं, अस्पताल में छात्रों के परिजन भी मौजूद हैं। परिजन अपने बच्चों की ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। परिजनों ने कहा कि उन्हें तो जानकारी ही नहीं थी कि बच्चों ने कुछ ऐसा खाया है, जब उनकी तबीयत खराब होने लगी तब जाकर पूरे मामले के बारे में पता लगा। बच्चों ने परिजनों को बताया कि जंगल में पेड़ के ऊपर फल को देख लालच आ गई थी, जिसके बाद वह फल को तोड़कर खा लिए थे।