एक नई सोच, एक नई धारा

फाइनल में पहुंचे करीम सिटी और को ऑपरेटिव कॉलेज

1002105430

कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच जीत कर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ने फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर फाइनल मैच के लिए अपना जगह बनाया।

1002105430

पहला मैच जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज बनाम एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर के बीच खेला गया। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। एबीएम कॉलेज के खिलाड़ी 20 ओवर पर 141 रन बनाया। एबीएम कॉलेज के अजय ने सर्वाधिक 41 रन बनाएं। इसके जवाब में कोऑपरेटिव कॉलेज के खिलाड़ी 142 रन का लक्ष्य 14. 5 ओवर में ही हासिल कर लिए।

जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के दिव्यांशु सर्वाधिक 59 रन बनाएं। मैन ऑफ़ द मैच दिव्यांशु को घोषित किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में करीम सिटी कॉलेज पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाएं। करीम सिटी कॉलेज के आदित्य राज ने सर्वाधिक 102 रन बनाया। इसके जवाब में जी आई आई टी की टीम 16 ओवर दो गेंद में ही मात्र 71 रन बनाकर सिमट गई। करीम सिटी के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।