एक नई सोच, एक नई धारा

सिया प्रतिनिधिमंडल ने टाईगर जयराम महतो से की मुलाकात, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा

1002080201

सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन (सिया) के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो से तोपचांची के मानटांड़ स्थित उनके आवास पर मिला। सिया की टीम ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया।

1002080201

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से टाईगर जयराम महतो को अवगत कराया। समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग ही मजदूरों और उद्यमियों दोनों की रीढ़ हैं, इसलिए उद्योगों का सुरक्षित और अनुशासित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उठाई गई समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।

सिया और टाईगर जयराम महतो के बीच रचनात्मक बातचीत के बाद उद्योग जगत में समस्या समाधान की नई उम्मीदें जगी हैं।
इस मौके पर सिया के महासचिव उदय सिंह और कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष भी उपस्थित रहे।