एक नई सोच, एक नई धारा

जिला परिषद सदस्यों ने उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद सचिव को ज्ञापन देकर विरोध किया

1001814154

जमशेदपुर : आज जिला परिषद की सामान्य बैठक में जिला परिषद सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा। 21 सदस्यों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद सचिव सौंप कर विरोध दर्ज किया। सदस्यों ने 15 दिन का समय देकर अपने विभिन्न मांगो को गंभीरतापूर्वक समझते हुए पूरा करने का बात रखा। विभिन्न मांगो में जिला परिषद सदस्यों के अनुशंसित योजनाओं पर संवेदकों की मनमानी, वर्षों से मानदेय और TA/DA का भुगतान, जिला परिषद के रजिस्टर्ड संवेदकों और मिलने वाले काम को सदस्यों के बीच सार्वजनिक करना, बैठक को समय पर रखना सहित 10 सूत्री मांग को रखा गया। 15 दिन में समाधान नहीं होने पर सामूहिक रूप से जिला परिषद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

1001814154

उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने गंभीरतापूर्वक बात को समझते हुए ससमय समाधान का भरोसा दिया।
जैसा कि विदित है कि पिछले सप्ताह जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी और आश्चर्य की बात है कि 14 महीने से जो संवेदक मामले को आनाकानी कर रहा था उसने 14 घंटा के अंदर काम में सुधार किया।

1001813345