जमशेदपुर : साकची स्थित कुशवाहा क्लब में पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिक के कोल्हान प्रमंडल झारखंड द्वारा अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की स्मृति दिवस सह शहादत दिवस पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान मूलमंत्र पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह पटेल प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में सुग्रीव गौतम जिला अध्यक्ष,धातु हेंब्रम, रंजीत बास्के , डा उषा कुमारी, डा इंदाल कुमार, रंजन कारूवा, राजू बेहरा, गुरूचरण मुखी, सुरेश कुमार, आनन्द मुखी, शोभा कुमारी, गौतम कुमार, सुदर्शन सिंह, अशोक कुमार, विशाल तियू, चित्रलेखा, रोमा मुखी, विनोद कुमार, सुदेश मुखी, पार्वती हांसदा, विजय शंकर, विजय प्रसाद, के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।