एक नई सोच, एक नई धारा

जावेद हबीब सैलून कदमा की टीम ने ओल्ड एज होम में बुजुर्गों संग मनाई दीवाली

IMG 20241102 WA0010
IMG 20241102 WA0009

जमशेदपुर : जावेद हबीब सैलून कदमा एवं दुर्गादास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी दीवाली के अवसर पर आशीर्वाद भवन साकची में बुजुर्गों को मुफ्त हेयरकट, सेविंग, कलरिंग, फेशियल, नेलकटिंग की सेवाएं दी गई।
हर साल दिवाली के दिन को खास बनाने के लिए सभी बुज़ुर्गों ने जावेद हबीब सैलून एवं दुर्गादास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

IMG 20240309 WA0028

ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने कहा के इन बुज़ुर्गों के चेहरे पर जो मुस्कान हमारे छोटे से प्रयास से आता है ये हमारे लिए दीवाली का तोहफ़ा है। जावेद हबीब की निदेशक डॉ शाज़िया परवीन ने कहा के हमारा इन बुज़ुर्गों के साथ गहरा नाता बन गया है ये हमारा दीवाली में इंतज़ार करते हैं इनके बिना हमारी दीवाली फिकी है। कार्यक्रम में शहज़ाद कुरैशी, सुजल, प्रिया कुमारी, सुनीता दास, प्रिया प्रामाणिक, राजीव कुमार उपस्थित थे।

IMG 20240309 WA00271