एक नई सोच, एक नई धारा

उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

IMG 20240923 WA0031
IMG 20240923 WA0030

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत जमशेदपुर प्रमण्डल के 1197 ग्रामों में से 1043 कुल अदद ग्राम एवं आदित्यपुर प्रमण्डल के 443 ग्रामों में 246 अदद ग्राम 1 स्टार, 3 स्टार, एवं 5 स्टार में परिलक्षित हैं, दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

IMG 20240309 WA00281 1

बैठक में जमशेदपुर प्रमण्डल अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल निर्धारित लक्ष्य 13218 के विरूद्ध 231 अदद व्यक्तिगत शौचालय एवं आदित्यपुर प्रमण्डल अंतर्गत कुल निर्धारित लक्ष्य 6593 के विरूद्ध 76 अदद व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है जिस पर उपविकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जताई। उन्होने निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों को प्रेरित करते हुये स्वयं से शौचालय निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। अबुआ आवास में चिन्हित योग्य लाभुक जिनको पूर्व में शौचालय का लाभ नही मिला है उन्हें आवास निर्माण के साथ-साथ शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

IMG 20240309 WA00271 1

सभी पंचायतों में प्लास्टिक पृथ्थकरण शेड के निर्माण हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से NOC प्राप्त है परन्तु कुल 54 अदद शेड का निर्माण पूर्ण किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से कम है। उपविकास आयुक्त के द्वारा दिसम्बर 2024 तक सभी पंचायत एवं प्रमण्डल स्तर पर प्लास्टिक पृथ्थकरण शेड का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

IMG 20240309 WA00261 1

बैठक में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रति पंचायत 10 चापाकल निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। SVS( Single village scheme) एवं SVS cluster में जिनका स्रोत तैयार नही हुआ है उसके वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । कुलियाना MVS (Multi village scheme) की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । SVS /SVS Cluster में घरों में कनेक्शन का कार्य जल्द पूर्ण करने तथा बागबेड़ा MVS योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, एई, जेई तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।