एक नई सोच, एक नई धारा

एल डी सी की पुनः परीक्षा को लेकर मेन्स यूनियन ने मुख्य ब्रीज अभियंता को सौंपा ज्ञापन

IMG 20240705 WA0015

सीनी : मेन्स यूनियन सीनी शाखा द्वारा मुख्य ब्रीज अभियंता श्री शांतनु साहा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सीनी रेल इंजीनियरिंग कारखाना एवं कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए चर्चा की गई। जिसमें पूर्व में एल डी सी परीक्षा हुई थी जिसमें उच्च कोटि के प्रश्न पुछे गए थे, ग्रुप डी से ग्रुप सी में प्रोन्नति के लिए। जिसमें 60 अंक में पास करना अनिवार्य था। इस परीक्षा में ग्रुप डी कर्मचारियों में से एक भी कर्मचारी पास नहीं हुए थे।

IMG 20240309 WA00281

पुनः एल डी सी परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी गई है, जिसमें सभी परीक्षार्थियों को निम्न अंक से पास किये जाने का विकल्प की मांग रखी गई। इस पर मुख्य ब्रीज अभियंता ने कहा कि 20% कोटे के तहत पुनः परीक्षा आयोजित की जायेगी और संबंधित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी कारखाने एवं कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं में रेलवे कारखाने में वर्क लोड, रेलवे डाक्टर नियुक्ति, स्वच्छ पानी, रोड मरम्मती करण, रेलवे क्वार्टर की मरम्मत, इत्यादि समस्याओं पर उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

IMG 20240309 WA00271

इस मौके पर मेन्स यूनियन के उप सचिव अरगा विश्वास, एस सी एस टी कर्मचारी के अध्यक्ष व्यास कुमार रजक, देवाशीष दास, अरूण कुमार, गौरांग मोदक, अभय कुमार सिंह, रितेश कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।

IMG 20240309 WA00261