Site icon

एल डी सी की पुनः परीक्षा को लेकर मेन्स यूनियन ने मुख्य ब्रीज अभियंता को सौंपा ज्ञापन

IMG 20240705 WA0015

सीनी : मेन्स यूनियन सीनी शाखा द्वारा मुख्य ब्रीज अभियंता श्री शांतनु साहा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सीनी रेल इंजीनियरिंग कारखाना एवं कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए चर्चा की गई। जिसमें पूर्व में एल डी सी परीक्षा हुई थी जिसमें उच्च कोटि के प्रश्न पुछे गए थे, ग्रुप डी से ग्रुप सी में प्रोन्नति के लिए। जिसमें 60 अंक में पास करना अनिवार्य था। इस परीक्षा में ग्रुप डी कर्मचारियों में से एक भी कर्मचारी पास नहीं हुए थे।

पुनः एल डी सी परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी गई है, जिसमें सभी परीक्षार्थियों को निम्न अंक से पास किये जाने का विकल्प की मांग रखी गई। इस पर मुख्य ब्रीज अभियंता ने कहा कि 20% कोटे के तहत पुनः परीक्षा आयोजित की जायेगी और संबंधित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी कारखाने एवं कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं में रेलवे कारखाने में वर्क लोड, रेलवे डाक्टर नियुक्ति, स्वच्छ पानी, रोड मरम्मती करण, रेलवे क्वार्टर की मरम्मत, इत्यादि समस्याओं पर उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

इस मौके पर मेन्स यूनियन के उप सचिव अरगा विश्वास, एस सी एस टी कर्मचारी के अध्यक्ष व्यास कुमार रजक, देवाशीष दास, अरूण कुमार, गौरांग मोदक, अभय कुमार सिंह, रितेश कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version