एक नई सोच, एक नई धारा

विधायक सरयू राय की पहल पर जेम्को आजाद बस्ती में जुस्को बिजली देने के लिए तैयार, स्थल का लिया जायजा

IMG 20240626 WA0005
IMG 20240626 WA0006

जमशेदपुर. बीते रविवार को माननीय विधायक सरयू राय ने जेम्को आजाद बस्ती का दौरा किया था। जिसमे समाज के गण्मान्य लोगो उपस्थित थे और उन्होंने माननीय विधायक सरयू राय से जुस्को बिजली कनेक्शन क्षेत्र मे देने का आग्रह किया था। जिसमे विधायक सरयू राय जी के पहल पर आज बुधवार को जुस्को की बिजली टीम का भ्रमण जेम्को आजाद बस्ती स्थित बेल गढ्ढा मैदान मे पहला सब स्टेशन के लिए स्थान चयनित किया गया।

IMG 20240309 WA00281

जुस्को बिजली टीम ने जगह स्थल का मुआयना किया और दौ जगह स्थान चिन्हित किया गया सब स्टेशन निर्माण के लिए।
पहला स्थान – आजाद बस्ती बेल गढ्ढा में किया गया।
दूसरा स्थान – मिश्रा बगान के तरफ‌ जेएमएम ऑफिस के पास।

जिसमे विधायक निजी सचिव सुधीर कुमार ,नवीन कुमार, राममूर्ती , जसबीर सिंह, पिन्टू , रमेश कुमार, बबलू एवं बस्ती वासी मौजूद थे।

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261