एक नई सोच, एक नई धारा

पटना के बांस घाट में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी

n60549774217147324431904cd9c782de543dc87149e4d1fd36579d9c8e6feda90ec5b6d6807f100a17b8c5
n60549774217147324431904cd9c782de543dc87149e4d1fd36579d9c8e6feda90ec5b6d6807f100a17b8c5

राजधानी पटना के बांस घाट में झोपड़ पट्टी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. दो दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए. मौके पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिल रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगते ही झोपड़ी से सभी लोग निकल कर भाग गए. किसी तरह कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

IMG 20240309 WA0028

काम में लगातार जुटी है रेस्क्यू टीम

अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जो आग लगी है उसका एक कारण भीषण गर्मी भी हो सकता है. काफी गर्मी है और गर्मी ज्यादा होने की वजह से खुद भी आग लग जाती है. हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं और लगातार इस तरीके के घटना से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. अब तक जो जानकारी मिली है किसी की जान नहीं गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. एक बार पूरी तरीके से आग बुझ जाए. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रेस्क्यू टीम लगातार काम में जुटी हुई है. एम्बुलेंस की गाड़ियां मंगवा ली गई हैं.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026

आग को लेकर प्रशासन अलर्ट- एसएसपी

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बांस घाट पर आग लगने की घटना सामने आई है. उसके बाद अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. जिन घरों में आग लगी उसमें कई जो समान थे उसकी क्षति हुई है. किसी की जान नहीं गई है. आगे यह आग न फैले इसको लेकर भी तैयारी कर दी गई है.