
राजधानी पटना के बांस घाट में झोपड़ पट्टी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. दो दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए. मौके पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिल रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगते ही झोपड़ी से सभी लोग निकल कर भाग गए. किसी तरह कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
काम में लगातार जुटी है रेस्क्यू टीम
अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जो आग लगी है उसका एक कारण भीषण गर्मी भी हो सकता है. काफी गर्मी है और गर्मी ज्यादा होने की वजह से खुद भी आग लग जाती है. हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं और लगातार इस तरीके के घटना से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. अब तक जो जानकारी मिली है किसी की जान नहीं गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. एक बार पूरी तरीके से आग बुझ जाए. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रेस्क्यू टीम लगातार काम में जुटी हुई है. एम्बुलेंस की गाड़ियां मंगवा ली गई हैं.
आग को लेकर प्रशासन अलर्ट- एसएसपी
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बांस घाट पर आग लगने की घटना सामने आई है. उसके बाद अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. जिन घरों में आग लगी उसमें कई जो समान थे उसकी क्षति हुई है. किसी की जान नहीं गई है. आगे यह आग न फैले इसको लेकर भी तैयारी कर दी गई है.