एक नई सोच, एक नई धारा

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी – बिहार सीमा पर 49 चेकपोस्ट, 24 घंटे रहेगी निगरानी

n5921782401710594749349f810f58e70db5a105be4c5274f8cfa687798211df85a66da61e5db8b46d8366b
n5921782401710594749349f810f58e70db5a105be4c5274f8cfa687798211df85a66da61e5db8b46d8366b

लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश से आनेवाली गाड़ियों की सख्ती से जांच करने के लिए 49 जगहों पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं.

वहीं, सात मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पुलिस बलों के साथ-साथ बीएसएफ फोर्स, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात अंतरराज्यीय चेकपोस्ट की मॉनीटरिंग लगातार कर रहे हैं.

IMG 20240309 WA0028

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी-बिहार की सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. एक से दूसरे राज्य से आने-जानेवाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गयी है. वहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, जो चौबीस घंटे चालू रहेगी.

इन चीजों की होगी जांच

एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर यूपी से होनेवाली शराब की तस्करी, चुनाव में उपयोग के लिए लेकर जानेवाले कैस और ब्लैक मनी, मादक पदार्थ, हथियार और चुनाव में प्रभावी करनेवाले सामग्रियों की जांच की जाएगी. एसपी ने कहा कि सात मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पर आयकर विभाग, जीएसटी, परिवहन विभाग और अन्य विभागों की टीम रहेगी, जो जांच कर कार्रवाई करेगी.

IMG 20240309 WA0027

यहां बनाये गये अंतरराज्यीय चेकपोस्ट

जिला प्रशासन के अनुसार यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पकड़ेवाले सभी थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. कुचायकोट थाना में पहले से बलथरी समेकित चेकपोस्ट है. इसके अलावा गोपालपुर, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के में भी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहीं, कटेया, भोरे, विजयीपुर, श्रीपुर, फुलवरिया थाना क्षेत्र के इलाके में भी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. यह सभी चेकपोस्ट यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है और यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच के लिए बनाया गया है.

IMG 20240309 WA0026