जमशेदपुर (सारजामदा): सारजामदा पुरानी बस्ती स्थित जाहेर टोला में बुधवार को मूलवासी कारूवा समाज के संस्थापक अमोल बेहरा की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बेहरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया।

श्रद्धांजलि और संकल्प सभा
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अमोल बेहरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि अमोल बेहरा ने हमेशा पिछड़ों और मूलवासियों के उत्थान के लिए कार्य किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बेहरा ने कहा कि अमोल बेहरा के दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उनके द्वारा शुरू किए गए समाजोत्थान के अधूरे कार्यों को एकजुट होकर पूरा करने का संकल्प लिया गया।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में समाज और विभिन्न संगठनों के कई वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से:
- गुरुचरण मुखी (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
- संजीत बेहरा (महासचिव)
- रंजन कारूवा (वरिष्ठ संघ मित्र, मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय एवं संरक्षक, SC/ST एकता मंच)
- संजय मुखी, गणपति कारूवा, राजकुमार बेहरा, संतोष बेहरा, आनंद कारूवा
महिला शक्ति की भागीदारी
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शारदा कारूवा, शोभा मुखी, भारती मुखी, देवी मुखी, मालती मुखी, दमयंती मुखी और सुलोचना मुखी सहित कई अन्य महिलाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। युवाओं में विशाल तियु, सुजीत, अभिजीत और विमल मुखी ने भी समाज सेवा का संकल्प लिया।











