एक नई सोच, एक नई धारा

रामनवमी जुलूस रोके जाने पर भक्तों ने की आगजनी, पुलिस वाहन में तोड़फोड़

n600812774171328504019198790875345c1d8d7a234ae50ac6b4afd69e9fd83b480defc2c4c90391a90b48
n600812774171328504019198790875345c1d8d7a234ae50ac6b4afd69e9fd83b480defc2c4c90391a90b48

हजारीबाग : बड़कागांव में रामनवमी जुलूस रोके जाने से आक्रोशित लोगों ने आगजनी की है. पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. यह घटना मंगलवार की देर शाम हुई है. जहां बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुदी गांव में अष्टमी का वापसी जुलूस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर देर शाम तक राम भक्तों में आक्रोश बनी हुई है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

पुलिस द्वारा लगाए गए उत्तरी दिशा के बैरिकेडिंग को राम भक्त द्वारा तोड़कर पहले आगे बढ़ गए. दूसरे बैरिकेडिंग के पास जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे, इसी बीच मचान में आगजनी की घटना हो गई. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की भी खबर है. आग पर काबू पाने के लिए एंबुलेंस वाहन पहुंच चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने महुदी गांव पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. रात होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

IMG 20240309 WA0026 2

बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुदी गांव में 40 वर्ष से रुका था. इसी दौरान मंगलवार को रामनवमी का जुलूस अष्टमी के दिन बिना प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्वक निकलकर सोनपुरा गांव मेलाटांड़ पहुंचा. जुलूस निकलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और खुशी का माहौल हो गया. जुलूस निकलने की सूचना मिलते ही बड़कागांव प्रशासन की टीम महुदी गांव पहुंची और वापसी जुलूस को रोक दिया गया. जुलूस रोके जाने के बाद लोग वहां धरने पर बैठ गए थे. वहीं प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.