
जमशेदपुर : चुनाव का मौसम और पूर्ण मतदान की जद्दोजहद सरकार एवं प्रशासन कर रही है और इनका साथ कई सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी दिया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। पूर्वी विधानसभा के बारीडीह बस्ती स्थित प्रगति नगर, बागुनहातु, शांति नगर, मिथिला कॉलोनी में अनौपचारिक बैठक किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा के सहसंयोजक पुष्पेंद्र सिंह जी तथा बारीडीह क्षेत्र की सहसंयोजक श्रीमती रंजना वर्मा जी ने उपस्थित होकर स्थानीय राष्ट्रवादी, देशप्रेमी महिला और पुरुष मतदाताओं को जागरूक किया तथा उन्हें राष्ट्रहित में मतदान केंद्र पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट जरूर देने के लिए जागरूक किया।

