एक नई सोच, एक नई धारा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोपाल मैदान में आदि महोत्सव का किया उद्घाटन

n54507299016967004528324ae52ea4403282a7aaa735b0095cf7bbe9c631eaf4db670af20ccefde91c407f

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में शनिवार को आदि मोहत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद थे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री जोबा माझी, मीरा मुंडा, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विस के वीसी चाणक्य चौधरी और ट्राइफेड की एमडी गीतांजलि गुप्ता के अलावा अन्य मौजूद थे. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह आदि महोत्सव 16 अक्टूबर तक चलेगा. (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

मौके पर मौजूद अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह मंच आदिवासी जनजाति को देश भर में एक नई दिशा देने का कार्य करेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंच की शुरुआत की थी. देश भर के आदिवासी आज हर मंच पर अपनी प्रतिभा को निखार रहे है. उन्होंने कहा की देश के कोने-कोने से आदिवासियों को अवसर दिया जा रहा है. इसके माध्यम से देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद को पेश किया जा रहा है. झारखंड में लाह का उत्पादन झारखंड में बड़ी संख्या में होता है. इसे भी एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है. इस महोत्सव में लोग आदिवासी हस्तशिल्प की खरीददारी और आदिवासी व्यंजन का आनंद भी उठा पाएंगे. इसमें आदिवासियों की कला का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. यहां उत्पाद और कला-संस्कृति का प्रदर्शन होगा. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44

इस महोत्सव में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें 336 जनजातीय कारीगर और कलाकार भाग लेंगे. इनमें हैंडीक्राफ्ट के 100 स्टॉल, ट्राइबल फूड के 20 स्टॉल और केंद्रीय मंत्रालय के 30 स्टॉल होंगे, जिसमें मंत्रालय से जुड़ी बातों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इस महोत्सव में लोग जो भी वस्तू खरीदेंगे उसका लाभ सीधा आदिवासियों को जाएगा. महोत्सव में किसी तरह की एंट्री फीस नहीं ली जाएगी.

IMG 20230802 WA00752