झारखंड जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की.

इस दौरान जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव में छापेमारी कर दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए माओवादी में राजा हेम्ब्रम और पाण्डु पुरती शामिल हैं. दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बता दें कि पाण्डु पुरती का भाई भी माओवादी दस्ते का सदस्य है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

बीते 14 अगस्त को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के पास जंगली क्षेत्र में झारखंड जगुआर, सीआपीएफ और कोबरा सशस्त्र बल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शाम के करीब सात बजे माओवादियों ने द्वारा पुलिस जवानों को टारगेट कर फायरिंग की. जवाबी मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के एसआई अमित तिवारी और आरक्षी गौतम कुमार शहीद हो गये थे.
