
जमशेदपुर : मोदी सरकार 3.0 के बजट पर अपने विचार देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह केंद्रीय रेल मंत्रालय के पूर्व यात्री सेवा समिति सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने इसे आम जनता का बजट बताया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार लगातार आम लोगों के जीवन में सुधार लाने के अपने लक्ष्य को पूर्ण कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया, वह भारत के हर वर्ग की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला बजट है।


विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है, सशक्तिकरण की ओर एक और कदम, आत्मनिर्भरता कि एक नई उड़ान है। इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और गरीबी के दंश झेल रहे समाज को एक नई दिशा देने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए दूरदर्शिता का प्रमाण है।मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा है।
