
जमशेदपुर: साकची स्थित बंगाल क्लब के एसी हॉल में रेडीमेड गारमेंट कम्पनी द्वारा आयोजित ब्राण्डेड गारमेंट विंटर सेल का अगले 4 दिनों के लिए अर्थात् 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए सेल के संचालक ने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाले इस सेल में लेडिज, जेंटस एवं किड्स के ब्रांडेड विंटर वियर के ढेर सारी रेंज उपलब्ध हैं जिसमें लेडिज एवं जेंटस के जैकेट, ब्लेजर, स्वेट शर्ट, विंटर लोअर 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट में बिक्री की जा रही है। इसके अलावा बाटा की फुटवियर पर 70 प्रतिशत तक की डिस्काउंट के साथ बिक्री की जा रही है। साथ ही विंटर के अलावा समर के उत्पाद भी उपलब्ध हैं। ज्ञात रहे कि पहली बार जमशेदपुर में 100 प्रतिशत जेन्यूयन प्रोडक्ट्स की बिक्री साकची स्थित बंगाल क्लब के एसी हॉल में बिक्री की जा रही है।

सेल के संचालक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस स्पेशल सेल में उपरोक्त नामी गिरामी कंपनीयों के लेडिज वियर, जेंटस वियर एवं किड्स वियर के अलावा एक्सपोर्ट क्वालिटी के ब्रान्डेड गारमेंट्स अब अगले 4 दिनों के लिए अर्थात् 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है जिनकी कीमत काफी कम है उन्होंने कहा कि हमारे सेल में डिजाइनों की लम्बी रेंज के साथ-साथ उनकी कीमत भी काफी कम रखी गयी है, उन्होंने कहा सेल सुबह 10 बजे से निर्बाध रूप से रात 10 बजे तक चलेगी।
