एक नई सोच, एक नई धारा

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस “शक्ति प्रदर्शन” था, जिसकी वजह से हिंदू युवक की मौत हुई – अरुण सिंह

Screenshot 2025 0906 171326

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरुण सिंह ने कदमा में हुई हिंदू युवक की मौत को लेकर कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान शहर के हिंदू बहुल इलाकों में नारा-ए-तकबीर और अल्लाह-ओ-अकबर जैसे नारे लगाए गए, जिससे तनाव की स्थिति बनी।

अरुण सिंह का कहना है कि यह पूरी तरह से “शक्ति प्रदर्शन” था और प्रशासन की नाकामी से हालात बिगड़े। उन्होंने दावा किया कि कदमा स्थित रंकिनी मंदिर के पास जुलूस में शामिल एक बड़े वाहन ने हिंदू युवक को टक्कर मार दी और करीब 500 मीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दंगे भड़का सकती हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा।

सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार एक समुदाय विशेष को खुली छूट दे रही है और सनातन विरोधी सत्ता का दुरुपयोग हिंदुओं के खिलाफ किया जा रहा है।विहिप और बजरंग दल ने साफ चेतावनी दी है कि वे ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिला प्रशासन से मांग की है कि आयोजकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया जाए।