एक नई सोच, एक नई धारा

मोदी 3.0 के कार्यकाल का पहला बजट देश के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है – कुमार विश्वजीत

Screenshot 2024 0724 221914
IMG 20240724 WA0022

जमशेदपुर : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुआई वाली भारत की एनडीए की केंद्र सरकार ने माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के दिशा निर्देश पर भारत के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया। “मोदी 3.0” के कार्यकाल का पहला बजट देश के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है। उक्त बातें भाजपा, बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार विश्वजीत द्वारा कही गयी।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय बजट के द्वारा भारत की केंद्र सरकार ने देश की कृषि और किसानों की स्थिति में सुधार करने, युवा वर्ग को कौशल विकास के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने, शिक्षा लोन के द्वारा उनके भविष्य को संवारने, मुद्रा लोन के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के साथ ही भारत को रक्षा क्षेत्र में भी एक अलग पहचान बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

IMG 20240309 WA00261

“सबका साथ सबका विकास” के मूलमंत्र को प्रदर्शित करता यह बजट देश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी होगा इस आशा के साथ भारत के केंद्र सरकार, माननीय प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री जी और समस्त सहयोगी दलों और राष्ट्रवादी देशप्रेमी महानुभावों को आभार प्रेषित करता हूं।