एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की हुई शुरुआत, राज्यपाल ने कहा राँची एयरपोर्ट का होगा विस्तार

1677482442047

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के साथ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने सोमवार को अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार भारत के सुनहरे भविष्य में अपना योगदान देने के लिए कृतसंकल्प है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा धनबाद, गुमला और लोहरदगा में नये समाहरणालय के निर्माण की भी बात उन्होंने कही.

1677482442047
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने अभिभाषण की शुरुआत हिंदी में की. उन्होंने झारखंड के शहीदों को नमन किया. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा भाषण अंग्रेजी में दिया. झारखंड के विधायकों से कहा कि उम्मीद है कि झारखंड के विकास में आप अपनी भूमिका निभायेंगे. सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 71 हजार रुपये से अधिक थी. बाद में बढ़कर 78 हजार से अधिक हो गयी. यह बताता है कि राज्य की सरकार विकास के लिए काम करती है.