एक नई सोच, एक नई धारा

सुमन कारूवा ने किया मतदाताओं से अपील, कहा निर्भीक होकर करें मतदान

IMG 20240422 WA0006
IMG 20240422 WA0006

सरायकेला : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने झारखंड के सभी मतदाताओं से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दिन मतदान केंद्र में जायें और निर्भीक होकर मतदान करें। केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिन कार्यरत कर्मचारियों को स्पेशल सीएल छुट्टी एवं गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को भी पूर्व की तरह वैतनिक अवकाश प्राप्त होगी। मतदाताओं को मतदान केंद्र से प्रमाणित लिखित पत्र मतदान केंद्र के अधिकारीयों द्वारा प्रमाणित मतदान कि गई प्रमाणित पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026