एक नई सोच, एक नई धारा

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी को किया अलर्ट, गीता कोड़ा की तरह सीता सोरेन पर हो सकता है हमला

IMG 20240418 231110
IMG 20240418 231110

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर हमले की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों सिंहभूम की सांसद और पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमले की तरह सीता सोरेन पर भी झामुमो कार्यकर्ता जानलेवा हमला कर सकते हैं. श्री मरांडी ने सोशल मीडिया पर अपनी आशंका जताते हुए कहा है कि सीता सोरेन ने लगभग डेढ़ दशक तक झामुमो विधायक के रूप में पार्टी की सेवा की, यदि उन्होंने अपने साथ हो रहे अपमानजनक व्यवहार और साजिश के विरोध में पार्टी छोड़ी तो क्या झामुमो उन पर जानलेवा हमला करा देगा। मीडिया में दुमका से झामुमो प्रत्याशी और विधायक नलिन सोरेन के उस बयान को लेकर छपी खबर पर उन्होंने चिंता जाहिर की है जिसमें नलिन ने झामुमो के विरोध में बोलने पर सीता के साथ भी गीता जैसा हाल होने की चेतावनी दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नलिन सोरेन जैसे वरिष्ठ नेता का यह वक्तव्य झामुमो के उस अंदरूनी खूनी मानसिकता को भी उजागर करता है, जिसमें हेमंत सोरेन का विरोध करनेवालों पर जानलेवा हमला भी कराया जा सकता है.

IMG 20240309 WA0028

कहीं दुर्गा सोरेन की मौत भी इसी खूनी मानसिकता का परिणाम तो नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस और चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए कहा है कि वजह जो भी हो, झामुमो द्वारा भाजपा की महिला प्रत्याशियों पर हमले की धमकी देना उनकी कायरता और चुनाव के पूर्व ही पराजय को दशार्ता है इसलिए चुनाव आयोग और पुलिस से आग्रह है कि गीता कोड़ा जैसा प्रकरण सीता सोरेन के साथ भी ना हो. इसके लिए उचित कारवाई सुनिश्चित करें,डीजीपी इसका संज्ञान ले. गौरतलब है कि पिछले दिनों सरायकेला जिले के मोहनपुर गांव में सांसद गीता कोड़ा के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी थी. उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक बंधक बना कर रखा था. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें सुरक्षित निकाला गया था. इस मामले में भाजपा की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बाबूलाल ने भी इस केस में झामुमो के हाथ होने का आरोप लगाया था.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026