एक नई सोच, एक नई धारा

एसएसपी ने किया साकची थाना का औचक निरीक्षण

1677221191452
1677221191452
आवश्यक निर्देश देते एस एस पी प्रभात कुमार

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार देर रात साकची थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. इससे थाना पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना में दर्ज मामलों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए उन्होंने लंबित मामलों का निपटारा करने के आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी संजय कुमार को दिये. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ाने, बदमाशों पर नजर रखने के टिप्स भी दिये. थाना के निरीक्षण से एसएसपी कुल मिलाकर संतुष्ट दिखाई दिये.

89a38781a0d040b2f9f5ebdfef7bd9cd89ba2ba109ab48578308ec0419caca63.0
निरीक्षण करते एस एस पी प्रभात कुमार