
साकची देवनगर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी हरविंदर सिंह से साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर सात लाख 10 हजार 645 रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में बिस्टुपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 22 फरवरी को टेलीग्राम आईडी पर एक मैसेज आया कि आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं। ऐप प्लेयर इसके लिए भुगतान करता है। ऐप प्लेयर एक बहुत बड़ी कंपनी है. कंपनी रु. 1000 से रु. 6500 देता है.

एक वेबसाइट दी और उसे खोलने, रजिस्टर करने और अपने बैंक खाते का विवरण भरने को कहा। कहा कि एक दिन में तीन काम निपटाने हैं। लगभग 28 समीक्षाएँ दी जानी हैं। जैसे ही आप स्टॉक पूरा कर लेंगे, आप पैसे निकाल सकते हैं और पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 40 से ज्यादा लोग शामिल हैं. वे गुमराह कर अलग-अलग खातों में पैसे भेजते हैं। उसके साथ भी ऐसा ही हुआ.

रेप केस में फंसा बेटा, पैसा देगा तो छूटेगा
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के नारायणी टावर में रहने वाले एक शख्स से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में कदमा थाने में व्हाट्सएप कॉल नंबर 44783983829 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि कॉल एक व्हाट्सएप नंबर से आई थी। कहा गया कि आपका बेटा रेप केस में फंसा है. अगर तुम पैसे दोगे तो तुम्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, नहीं तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे। वीडियो कॉल भी की. सूचना पाकर वह घबरा गया। मेरे बेटे से भी संपर्क नहीं किया. जहां फोन करने वाले ने पैसे भेजने को कहा। बाद में उसे पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. बेटे से जानकारी मिली कि ऐसा कुछ नहीं है.
