एक नई सोच, एक नई धारा

बिष्टुपुर मामले में व्यापारियों से मिले सरयू राय, निष्पक्ष जांच के लिए जनसमिति बनाने की कही बात

Screenshot 2024 0416 000151
Screenshot 2024 0416 000151

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय सोमवार को बिष्टुपुर के डायगनल रोड पहुंचे. श्री राय ने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया सहित अन्य स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर पिछले दिनों डायगनल रोड बिष्टुपुर में घटित हुई लाठीचार्ज की घटना की पूरी जानकारी ली. श्री राय ने अकारण दुकानदारों पर जेएनएसी के दल द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की. सरयू राय ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए जनसमिति बनाने की बात कही.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

समिति इस घटना की जांच कर डीसी को रिपोर्ट सौंपेगी. समिति की घोषणा मंगलवार को श्री राय द्वारा की जाएगी. इस अवसर पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महासचिव भरत वसानी, सांवर शर्मा, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, नवीन कुमार, मनोज गोयल, दिलीप गोयल, पियूष चौधरी, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह सहित अन्य उपस्थित थे.

IMG 20240309 WA0026 2