एक नई सोच, एक नई धारा

चैती छठ को लेकर समर्पण फाउंडेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़ौदा घाट में चलाया स्वच्छता अभियान

n59831491017125084640118aa326b9b283f56740c6fbc3ca27c99c5f250e4e2a8b91532361f35068b7fa79
n59831491017125084640118aa326b9b283f56740c6fbc3ca27c99c5f250e4e2a8b91532361f35068b7fa79

जमशेदपुर : चैती छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय चरण का स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी के समीप छठ घाटों की साफ-सफाई की गई.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इस दौरान बागबेड़ा बड़ौदा घाट खरकाई नदी स्थित छठ घाटों के समीप जगह-जगह कचरे का ढेर पड़ा हुआ था. इस कारण कभी भी संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती थी. इसके अलावा नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा था. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. तृतीय चरण में भी नदी एवं नदी के आसपास जमे कचरे की साफ-सफाई कर नदी को स्वच्छ किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी नदी के आसपास कचरा नहीं फेंकने और नदी को स्वच्छ बनाये रखने का आह्वान है.

IMG 20240309 WA0026 2

अभियान में समर्पण संस्था के विभूति जेना,विश्वजीत स्वाइन, चन्दन, कुमुद शर्मा, मनीष शर्मा, कुंदन, सूरज पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडेय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह समेत कई स्थानीय लोग शामिल थे.