जमशेदपुर : भारत में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में तत्पर रहने वाले सनातनी धर्मालंबियों के समूह राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के स्थापना दिवस (20नवंबर) के उपलक्ष्य में संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार की अगुवाई में जमशेदपुर महानगर स्थित कदमा मंडल की सक्रिय महिला शक्ति द्वारा देश में सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर संगठन के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई और समस्त देशवासियों के चतुर्दिक कल्याण की कामना की गई।
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने अपना स्थापना दिवस मनाते हुए सनातन धर्म के संरक्षण का संकल्प लिया
