
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एएसजी आई हॉस्पिटल के पास बारीडीह के रहने वाले शिखा जयसवाल से पर्स की छिनतई की गयी है. बदमाशों ने पहले शिखा की स्कूटी में बाइक से धक्का मारकर पहले उसे सड़क पर गिरा दिया और फिर पर्स छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच की और आरोपियों की पहचान में जुट गयी है. शिखा ने बताया कि वह साकची के एक फाइनेनशियल कंपनी में काम करती है.

वह अपने काम से जा रही थी. बाइक सवार दोनों युवक बंगाल कल्ब के पास से ही पीछा कर रहे थे. एएसजी आई हास्पिटल के पास दोनों ने बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया और पर्स छीनकर फरार हो गए. पर्स में 25 सौ नगद और दो मोबाइल फोन थे. सीसीटीवी फूटेज जांच में यह बात सामने आई है कि एक ही गैंग द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सीसीटीवी में जो युवक दिखाई दे रहे है. उन्हीं युवकों ने रविवार को भी साकची में महिला के साथ पर्स की छिनतई की थी. यह गैंग सिर्फ महिलाओं को निशाना बना रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

