एक नई सोच, एक नई धारा

इंडिया अलायंस की जनसभा नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ हुआ जनसभा

IMG 20240522 WA0006
IMG 20240522 WA0004

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में इंडिया अलायंस की जनसभा आयोजित हुई. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित सभा में काफी संख्या में भीड़ मौजूद थी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ शामिल हुए. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री हाफिजूल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, झामुमो के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य समेत अन्य लोग शामिल हुए.

IMG 20240309 WA00281 1

इस दौरान सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभी ने एक साथ झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को जिताने की अपील की. इसमें विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, संजीव सरदार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस विशाल और हजारों की भीड़ वाली सभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भारत को अगर बचाना है तो सबको मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को चुनाव में हराना होगा.

संविधान को बचाने की लड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार रह गयी तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. जो सच बोलेगा, उसको जेल भेजा जायेगा. इसलिए सबको मिलकर इस चुनाव में करारा जवाब देना होगा.

IMG 20240309 WA00271 1

उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष को तानाशाह नरेंद्र मोदी जेल में डालना चाहते है. लेकिन उनको मालूम नहीं, झारखंड और देश उनके तानाशाही के आगे झुकेगा नहीं. देश जब अंग्रेजो को खदेड़ दिया तो फिर मोदी क्या है. लोकतंत्र को बचाने के लिए अब देश एकजुट हो गया है. नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है.

भ्रष्टाचारी उनके साथ घूम रहे है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है सारे जुमले का बदला लेने का. नरेंद्र मोदी के सारे तानाशाही का बदला लेने का समय आ गया है, इस बार के लोकसभा चुनाव में 25 मई को सभी लोग समीर महंती को वोट देकर चुनाव में जीता है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेके.

संजय सिंह के जोशीले भाषण ने भीड़ में जोश भरा

IMG 20240522 WA0004 1

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए जोशीला भाषण दिया. सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार सबको जेल में डाल देना चाहती है. लेकिन उनको मालूम नहीं है कि जनता इसका बदला लेने के लिए तैयार है. झारखंड और पूरे देश की जनता झुकने वाली नहीं है. चाहे हम सबको जेल में डाल दे लेकिन जिस देश की जनता केंद्र की तानाशाही सरकार को उखाड़ कर ही फेंकेगी.

झारखंड में भाजपा और गठबंधन दल को उखाड़ फेकेगी जनता : चम्पाई सोरेन

IMG 20240522 WA0007

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि भाजपा गठबंधन दल को यहां की जनता यहां से उखाड़ फेकेगी. उन्होंने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सारे नेताओं को जेल भेज रही है क्योंकि वह डरी हुई है. सत्ता के नशे में चूर प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और इसका जवाब झारखंड की जनता जरूर देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उसे डर कर ही भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया.

IMG 20240309 WA00261 1

उन्होंने कहा कि आज यहां उद्योग जितने हैं और जितना जीएसटी और सभी राजस्व केंद्र सरकार को मिल रहा है, उसका एक परसेंट भी खर्च झारखंड पर केंद्र की सरकार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की गंगा बह रही है. आदिवासियों का कल्याण हो रहा है. इससे भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आदिवासी समुदाय और पूरे जनता को बदला लेने का समय आया है. लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीर कमान छाप पर वोट डालकर 25 मई को समीर मोहंती को जिताये.