एक नई सोच, एक नई धारा

ज्योति की हत्या में पति रवि संलिप्त , आज खुलासा कर सकती है पुलिस

IMG 20240331 152230

सोनारी आस्था हाईटेक सिटी बेस्टन ब्लॉक की रहने वाली ज्योति अग्रवाल उर्फ स्वीटी की हत्या के मामले में अब शक की सुई पति रवि अग्रवाल की तरफ ही जा रही है. पहले दिन तो रवि अग्रवाल ने जिस तरह की कहानी बतायी थी उसके हिसाब से ही पुलिस मामले को मानकर चल रही थी. घटना के ठीक दूसरे दिन स्वीटी के मायका पक्ष के लोगों ने पति रवि अग्रवाल पर ही हत्या का एफआईआर दर्ज करवाया है. इससे अब यह लगने लगा है कि कहीं पति ने ही तो स्वीटी को रास्ते से नहीं हटाया. मामले में पुलिस पति रवि अग्रवाल को जेल भी भेज सकती है.

IMG 20240309 WA0028 2

घटनास्थल से लेकर होटल तक का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हत्या का एफआईआर होते ही पुलिस की ओर से घटनास्थल से लेकर पंजाब होटल तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इससे यह भी साफ हो सकता है कि होटल में वे लोग कब पहुंचे थे और साथ में और कौन-कौन था.

प्रेम अग्रवाल ने कहा पहले से ही था विवाद
स्वीटी के पिता प्रेम अग्रवाल का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. स्वीटी को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से ही रंगदारी का मामला बनाया और पति को खुद ही रास्ते से हटा दिया.

IMG 20240309 WA0027 2


हिरासत में है पति
एफआईआर दर्ज होने के बाद रवि अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस अभी अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. स्वीटी के सिर से एक गोली बरामद हुआ है.
24 घंटे में बदल गई तस्वीर
ज्योति उर्फ स्वीटी हत्याकांड में मात्र 24 घंटे के भीतर ही घटना की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. अब मामला उलट होने के बाद से व्यापारी संगठन के लोगों ने भी चुप्पी साथ ली है. उनकी भी बोलती बंद हो गई है. वे पुलिस पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. पूरे मामले को खुद सरायकेला-खरसावां एसपी देख रहे हैं.
क्या बनायी गई थी कहानी
पूरे प्रकरण की कहानी बनायी गई थी. कहानी में यह बताया गया था कि रवि अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ पंजाब होटल में खाना खाने के लिए गए हुए थे. लौटते समय कांदरबेड़ा के बाद उन्हें बदमाशों ने गोली मारी थी. बदमाशों की गोली गलती से पत्नी ज्योति को लग गई और वह वहीं पर लुढ़क कर गिर गई थी. जब उसे टीएमएच लाया गया तब उसकी मौत हो गई थी.

IMG 20240309 WA0026 2